नेताजी भाई नेताजी
![]() |
saabhar : google |
दो दिन पहले अपने स्कूल में एक प्रयोग किया ...बच्चो को कविता लिखना सिखाया गया ..ये कविताएं हमारे स्कूल के बच्चो की है... पहली बार उनलोगो ने कविता लिखना सीखा ...हालांकि अभी सिर्फ तुकबंदी की कोशिश भर की गयी... पर कविता रचने का उनका उत्साह देखते ही बनता था...इन्हे विषय दिया गया था 'नेताजी' .....सभी ने लिखा ....कुछ चुनी कविताये यहाँ है....आप भी इन्हे पढ़े ....
1) हमारे प्यारे नेताजी
बड़े निराले नेताजी
करते मनमानी नेताजी
बाते आसमानी नेताजी
वोट मांगते नेताजी
वादे भी करते नेताजी
हम तो जाते पैदल-पैदल
ए. सी. बोलेरो में जाते नेताजी
......हनुमत कुमार, IV
2) नेता होशियार होते है,
घोटालो को तैयार होते है
वोट देने पर खुश हो जाते है
नहीं देने पर डरा भी देते है
बड़े वादे वे करते है
जो कभी न पूरे होते है
अपने अधिकार की मांग करो
तो दरवाज़े से दुत्कार भी देते है
......रितेश , क्लास 4
3) नेताजी भाई नेताजी ,
जनता को पागल बनाते नेताजी
उन्हें फुसलाते नेताजी
वोट मांगते नेताजी
चुनाव जैसे आता नज़दीक
खुश करते सबको नेताजी
जीत जाने के बाद सबको
भूल जाते नेताजी
जो कहते वो कभी न करते
ऐसे प्यारे नेताजी
......शिव नारायण , कक्षा - VI
1) हमारे प्यारे नेताजी
बड़े निराले नेताजी
करते मनमानी नेताजी
बाते आसमानी नेताजी
वोट मांगते नेताजी
वादे भी करते नेताजी
हम तो जाते पैदल-पैदल
ए. सी. बोलेरो में जाते नेताजी
......हनुमत कुमार, IV
2) नेता होशियार होते है,
घोटालो को तैयार होते है
वोट देने पर खुश हो जाते है
नहीं देने पर डरा भी देते है
बड़े वादे वे करते है
जो कभी न पूरे होते है
अपने अधिकार की मांग करो
तो दरवाज़े से दुत्कार भी देते है
......रितेश , क्लास 4
3) नेताजी भाई नेताजी ,
जनता को पागल बनाते नेताजी
उन्हें फुसलाते नेताजी
वोट मांगते नेताजी
चुनाव जैसे आता नज़दीक
खुश करते सबको नेताजी
जीत जाने के बाद सबको
भूल जाते नेताजी
जो कहते वो कभी न करते
ऐसे प्यारे नेताजी
......शिव नारायण , कक्षा - VI
Comments
http://www.blogsetu.com/